उद्योगपति के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग

www.daylife.page

भीलवाड़ा। महाराष्ट्र के नांदेड़ में समाज सेवी व उद्योगपति संजय बियानी के हत्यारों को गिरफ्तार करने एवं कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर एनके राजौरा को ज्ञापन सौपा। 

अध्यक्ष राजकुमार कालिया, प्रदीप पलोड़, शिव मून्द्रड़ा, सुरेश कचोलिया, अतुल राठी, श्रीलाल कोगटा, लोकेश आगाल, सुभाष बाहेती, अनिला अजमेरा, सीमा कोगटा, रीना डाड, राजेंद्र कचोलिया, जगदीश लड्ढा, राघव कोठारी, कमल भदादा, अनुराग कोठारी, विकास कचोलिया, अभिषेक सोमानी, कैलाश सोनी, अनिल लाहोटी, राजेन्द्र मालू, कैलाश बाहेती, शिव कास्ट, रमेश राठी, सत्यनारायण तोतला, विजय राठी, दिनेश कोगटा, आशीष पोरवाल, अरविन्द नामधरानी, कैलाश सामरिया, सौरभ माहेश्वरी, मनोहरलाल अजमेरा,कृष्णगोपाल मालू, पंकज पोरवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।