जोबनेर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को दबोचा

मामला दर्ज होने के तीन दिन में ही पकड़े गये आरोपी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। पुलिस थाना जोबनेर ने बड़ी कार्यवाही करते हुये नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जयपुर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेश शर्मा के निर्देशन व सुपरविजन में कार्य करते हुये सांभर पुलिस उपाधीक्षक सुश्री लक्ष्मी सुथार ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी सुभाषचन्द्र उर्फ शैतान यादव व रविन्द्र निठारवाल उर्फ रवि को प्रकरण दर्ज होने के तीन दिवस में ही गिरफ्तार कर लिया। 

सांभर पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मी सुथार ने बताया कि 31 मार्च को जोबनेर थाना इलाका के रहने वाले एक परिवादी ने इस आशय की रिपोर्ट की दर्ज करवायी थी कि मेरी बेटी के साथ पड़ौस के शराब के ठेके वाले शैतान यादव ने रवि निठारवाल व अन्य दोस्त की मदद से अनेक बार बलात्कार व गैंगरेप किया तथा वीडियो बना लिया हे। शैतान ने गलत काम का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने एवं घर वालों को जान से मारने की धमकी देकर मेरी बेटी को परेशान कर रहा हे। 

शैतान यादव, रवि निठारवाल व उसके एक अन्य दोस्त से परेशान होकर कल शाम को 7.45 के करीब मेरी बेटी ने पेड पौधों में डालने वाला कीटनाशक जहर पी लिया, जिसका इलाज चल रहा है। लक्ष्मी सुथार ने बताया कि उक्त नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिये तुरन्त टीमंे गठित की गयी तथा आरोपियों की तलाश मंे जगह जगह दबिश दी गयी, फलस्वरूप उपरोक्त दो आरोपियों को 2 मार्च की देर रात्रि में गिरफ्तार करने में सफलता मिली तथा तीसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। परिवादी द्वारा पेश प्रार्थना पर पुलिस की ओर से तुरन्त दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं मंे प्रकरण दर्ज किया जा चुका है। 

थानाधिकारी जोबनेर राजीव डूडी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी सुभाषचन्द्र उर्फ शैतान यादव पुत्र गणेशराम उम्र 27 साल निवासी देवलिया थाना रेनवाल, जिला जयपुर व दूसरा आरोपी रविन्द्र निठारवाल उर्फ रवि पुत्र गोरधन निठारवाल उम्र 19 साल, निवासी पीपली वाली ढाणी तन हिंगोनिया थाना जोबनेर, जिला जयपुर के रहने वाले है। आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग देने वाली पुलिस टीम में शामिल प्रहलाद सिंह, सत्यनारायण, कुरडाराम, सत्यनारायण, सुभाषचन्द्र, मनोहर सिंह, मुकेश कुमार व नेतराम को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने नगद पुरस्कार व प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।