ज्योतिबा फुले की जयन्ती पर विजेताओं को दिया चाँदी के मेडल
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। नालन्दा फाउंडेशन के तत्वावधान में तक्षशिला पुस्तकालय परिसर में ज्योतिबा फुले की जयन्ति पर पुष्प अर्पित कर समाज सुधार की लोगों ने प्रेरणा ली। अध्यक्षता पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने की।
इस कार्यक्रम में सर्व समाज में बिना दहेज एक रुपये में शादी करने वालों को चाँदी के मेडल व प्रस्सति-पत्र अतिथि मनीष यादव व बद्री सैनी पूर्व चेयरमैन के हाथों देकर सम्मानित किया गया।जिनमें दिनेश बेनीवाल विनायक टेन्ट, कर्णसिंह यादव, विकास अधिकारी, दीपक उदेनिया हरमाड़ा, सुनील रातावाल राजस्थान पुलिस, आशीष बालोटिया बैंक, पवन बेनीवाल, दो दिन पूर्व श्रीकृष्णा स्कूल में लगी महापुरुषों पर लगी 325 बच्चों की निबन्ध प्रतियोगिता में आये टॉप-10 को
अतिथि रशीद अहमद (दी वंडरलैंड वाटर पार्क), अब्दुल रज्जाक खान पडियार समाज सेवी, बनवारी ठुकराण, रशीद सोलंकी ने चाँदी के मेडल दिये। जिनमें फराज खान, आरुषी यादव, अमन खजोतिया, दीक्षिता यादव, कर्मवीर खटूमरिया, अनामिका गठाला, आशीष कस्तूरिया, विनीता यादव, राजपाल ज्वाला व खुशी खटूमरिया को टॉप-10 में आने पर चाँदी के मेडल व प्रमाण पत्र दिये गए।
वीर हँसराज को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार परिजनों को दिया गया। क्षेत्र में चल रही सभी निःशुल्क पुस्तकालयों को कम्पीटिशन की पुस्तकें उपलब्ध करवाते रहने के लिए लेखक धर्मेन्द्र यादव को व खोये हुए आभूषण व नकद रुपये लौटने के लिए ईमानदारी के लिए मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, लक्ष्मी बेनीवाल,कमली देवी खटूमरिया, इस्लाम भिस्ती, कल्याण सहाय जाजोरिया, बिदामी खजोतिया को मेडल दिए गए।
अतिथि डॉ. इमरान खान व रामजीलाल खजोतिया शाखा प्रबंधक के हाथों 300 बच्चों को मोमेंटोज दिए गए। अतिथियों ने कहा कि ऐसे मौके पर हमें महापुरुषों से प्रेरणा लेकर समाज सुधार की सीख लेनी चाहिए।ऐसे आयोजन हिन्दू-मुश्लिम एकता के लिए व सामाजिक कुरीतियों से बचने की सीख देते हैं तथा वक्त की मांग भी है।मंच संचालन महारानी कॉलेज की छात्रा कोमल मोहनपुरिया ने किया।कार्यक्रम में कैलाश गुर्जर, अमरचन्द मालाकार, उमाशंकर कुमावत, विक्रम धोलिवाल, महेश जड़वाल, मदन खजोतिया, मेहनू भिस्ती सचिव, अशोक बेनीवाल सहित सेकड़ो लोग उपस्थित हुए।कायर्क्रम देर रात्रि तक जारी रहा।