भीलवाड़ा के संक्षिप्त समाचार

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष व्यास 21 को भीलवाडा में

भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास 21 अप्रेल मंगलवार को प्रातः 12ः30 बजें सर्किट हाउस में जनसुुनवाई करेगें।

राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अन्तर्गत आवेदन 15 मई तक

भीलवाडा। उद्यान विभाग के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अन्तर्गत जैसे पॉली हाउस, शेडनेट हाउस, प्लास्टिक मल्विक, लॉ-टनल, कम लागत के प्याज भण्डारण, पेक हाउस, वर्मी कम्पोस्ट, सामुदायिक जलस्त्रोत इत्यादि का लाभ लेने के लिए किसान 15 मई 2022 तक आवेदन कर सकेगें। पात्र किसानों का चयन लॉटरी प्रक्रिया द्वारा किया जायेगा। सहायक निदेशक उद्यान राकेश कुमार माला ने बताया कि इच्छुक किसान अपना आवेदन पत्र तैयार कर जमाबन्दी, टेªस नक्शा, कोटेशन, मिट्टी पानी की जॉच रिपोर्ट, बिजली का बिल, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, बैक पास बुक की प्रति इत्यादि को राज किसान साथी पोर्टल ई-मित्र पोर्टल पर दर्ज करा सकते है।

नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था मे मौत

भीलवाड़ा। गंगापुर थाना क्षेत्र के रायपुर इलाके के भीलों का खेड़ा आसुन्दा में प्रजापति ईट भट्टे पर मजदुरी कर रहे। लक्ष्मण पुत्र नारू भील निवासी पीथावास थाना रेलमगरा जिला राजसमंद की नवविवाहिता पत्नी नौसी पुत्री बाबू भील की मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इन दोनो का नाता विवाह 20 दिन पूर्व ही हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शिक्षिका के साथ मारपीट कार्यवाही की मांग

भीलवाड़ा। शहर के समीप ओज्याडा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका प्रिती यादव के साथ विगत 12 अप्रेल को गांव के ही गोटू सिंह पुत्र मदन सिंह चैहान व उसकी पत्नी ने किसी बात को लेकर विद्यार्थीयो के सामने बाल पकडकर पीट दिया। जिसकी शिक्षिका ने शिकायत भी की मगर आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। इस बात से नाराज राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के सदस्यों ने मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एनके राजौरा को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है।