गणगौर की सवारी परम्परागत तरीके से जयपुर में निकली

फोटो : राजेश जमाल
www.daylife.page

जयपुर। सुहाग का प्रतीक गणगौर उत्सव जिसके लिए राजा महाराजाओं के ज़माने से गणगौर की सवारी शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती है। जिसको देखने के लिए देश विदेश एवं स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ता है।  गणगौर महोत्सव की विभिन्न मुद्रा में फोटो ली फोटो जर्नलिस्ट राजेश जमाल ने।