पुलिस ने दबोचा स्मैक तस्कर

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। प्रताप नगर थाना पुलिस ने स्मैक सप्लाई करते हुए नई नगरी पुर निवासी स्मैक तस्कर नौशाद पुत्र अफजल पठान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3.500 ग्राम स्मैक बरामद की। इस कार्यवाही में थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा, सुनिल, सोनू, कन्हैयालाल, असलम इत्यादि शामिल थें। मामले की जांच शहर कोतवाल डीपी दाधीच करेंगे।