कोटडी चारभुजानाथ की बारात को पुलिस ने रोका


प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page

भीलवाड़ा। तुलसी विवाह करने आ रहे कोटडी चारभुजानाथ की बारात को भीलवाड़ा पुलिस ने तिलक नगर के पास यह कहकर रोक दिया कि बारात में केवल 100 लोगो के ही आने की अनुमति है। जबकि बारात में लगभग तीन हजार से भी अधिक बाराती थें। पुलिस की इस कार्यवाही से लोगों में आक्रोश फैल गया। जबरन आगे बढ़ने लगें। बारातियो पर काबू पाने के लिये पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा। वही पुलिस की इस कार्यवाही के विरोध में बडा मन्दिर सर्राफा बाजार बन्द हो गयें। बाद में पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी को अनुमति देने के बाद मामला शांत हुआ और बारात अपने गंतव्य स्थान हरणी महादेव रोड स्थित ऋषि श्रृंग संस्थान के लिये रवाना हुई। जहा ठाकुर जी ने तुलसी के साथ विवाह किया। शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने कहा कि भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन ने जानबुझकर लोगो को उकसाने की कार्यवाही की है। धार्मिक कार्यक्रम शांतिपूर्ण सम्पन्न नही हो इसके लिये अत्यधिक पुलिस बल तैनात कर दिया जाता है। जबकि बारात शांतिपूर्ण तरीके से निकल रही थी। वही कोटडी क्षेत्र के विधायक गोपीचन्द मीणा ने कहा कि भगवान चारभुजानाथ की बारात कोटडी कस्बे से धुमधाम से रवान हुई कही कोई अप्रिय घटना नही हुई मगर भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह अवरोधक लगाकर श्रृद्वालुओ को परेशान किया।