परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी, जांच की मांग

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। सेठ मुरलीधर कन्या महाविद्यालय की छात्राओ ने परीक्षा परिणाम में की गई गडबडी की जांच की मांग को लेकर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। छात्रानेता करिश्मा धोलपुरिया एवं कल्पना टेलर ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर द्वारा बीएससी होम साइंस द्वितीय व बीए द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। 

जिसमे ज्यादातर छात्राओ के परिणाम में गड़बड़ी पाई गई। कई होशियार छात्राऐं फेल हो गई कुछ पास हुई उनके भी अंक न के बराबर है। जिसको लेकर छात्राओं में रोष व्याप्त है। कॉलेज प्राचार्य को कुलपति के नाम दिये गये ज्ञापन में मांग की गई है कि परिणाम की दुबारा जांच की जाये अन्यथा छात्राए आंदोलन करेगी। इस दौरान ललिता वैष्णव, अलीशा, दीपिका, पूजा मीणा, सोनम जाट, पूजा गुजर, जानवी दाधीच, शालू सोनी, जया मेहता, संजना शर्मा, आकांक्षा सेन, रानू शर्मा, टीना वैष्णव, आदि छात्राए उपस्थित थी।