सांभर सीएचसी को मिले उप जिला अस्पताल का दर्जा
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैय्या करवाने के लिये समाजसेवी कैलाश शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर एक विस्तृत अभ्यावेदन सौंपकर इसके लिये अनुरोध किया है। प्रदेश का सबसे प्राचीन अस्पताल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्भर हजारों लोग अपने स्वास्थ्य के लिये निर्भर है। इसके बावजूद यहां पर गत कई दशकों से सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, निश्चेतन चिकित्सक के अलावा एक अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ का अभाव बना हुआ है। इस कारण इनसे जुड़े मरीजों को इलाज के लिये जयपुर के सवाईमानसिंह चिकित्सालय रैफर करना पड़ता है, जो आमजन के लिए काफी कष्टकर बना हुआ है। चूंकि सांभर उपखण्ड मुख्यालय होने के कारण इसे उप जिला का दर्जा हासिल है। इसलिये वर्तमान हालात व जरूरत को ध्यान में रखते हुये यहां के सीएचसी को क्रमोन्नत कर उप जिला बनाये जाने की नितान्त आवश्यकता है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत आकोदा, हबसपुरा में उप स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है, यहां निकटवर्ती ग्राम व ढाणियों में सघन आबादी है, इसलिये इन उप स्वास्थ्य केन्द्र को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने, नवगठित ग्राम पंचायत सीतारामपुरा पर उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने, लम्बे समय से ग्राम पंचायत कोरसीना का उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद पड़ा हुआ है। इसे पुन: प्रारम्भ करवाने एवं ग्राम पंचायत मण्ढाभीमसिंह व भैंसलाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चल रहे चिकित्सकों के अभाव को दूर कर चिकित्सकों को नियुक्त करवाये जाने का खास अनुरोध किया गया है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि अभी तक फुलेरा विधानसभा क्षेत्र गत दो दशकों से कांग्रेस का कोई विधायक नहीं बना है तथा जो भाजपा के विधायक है उनमें विजनरी एप्रोच नहीं है, इस कारण क्षेत्र सामाजिक लिहाज से लगातार पिछड़ता जा रहा है।