मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ ने कहा है कि केन्द्र की गलत नीतियों के कारण देश में मंहगाई जिस प्रकार से चरम पर पहुंच चुकी है उससे आमजन बुरी तरह से त्रस्त है, लेकिन मोदी सरकार को गरीबों की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की चिंता अधिक है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश पर मंहगाई के खिलाफ कांग्रेसियों की ओर से आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव सम्पन्न होने के बाद मोदी सरकार ने सोची समझी रणनीति के तहत पेट्रोल, डीजल के दाम नहीं बढाये और जैसे ही चुनाव सम्पन्न हुये उसके बाद लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि कर यह बता दिया है कि वे केवल जनता को गुमराह करने का ही काम करते है।
सार्वजनिक नेहरू बालोद्यान में आयोजित सभा में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी व्यास, ब्लाॅक अध्यक्ष राकेश परिहार सहित अनेक वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि मंहगायी की वजह से गृहणियों का बजट डगमगा गया है, खाद्य तेल व घी में आग लगी हुयी है, घरेलू व व्यवसायिक सिलेण्डरों की आसमान छूती कीमतों पर मोदी सरकार अपना नियंत्रण खो चुकी है, ऐसे सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं हे। इस मोके पर वाईस चेयरमैन नवलकिशोर सोनी, पूर्व चेयरमैन कन्हैयालाल सरकरवाल, उपेन्द्र कुमार वर्मा, रमेश चौधरी, टीकमचन्द कुमावत, शब्बीर रंगरेज, प्रदेश युवा मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी दिनेश शर्मा, जालूराम चौधरी, भंवर बासीवाल, हिमांशु वर्मा, शैलेन्द्र चौधरी सहित फुलेरा से अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं व महिला पदाधिकारियो की मोजूदगी रही।