नवपद ओली पर तप आराधको का किया सम्मान

www.daylife.page

भीलवाड़ा। शांति भवन में नवपद ओली एवं आयम्बिल करने वाले 60 से अधिक तपस्वीयो का सम्मान साध्वी मधु कंवर डॉक्टर चिंतनश्री आदि साध्वी वृंद के सानिध्य मे शांति जैन महिला मंडल की अध्यक्षा स्नेलता चैधरी, मंत्री सरिता पौखरणा के नेतृत्व में किया गया। 

इस अवसर पर शांति भवन के अध्यक्ष राजेन्द्र चीपड़, मंत्री राजेंद्र सुराणा, प्रकाश बाबेल, सरोज सिसोदिया,कृष्णा चैधरी, विमला सिसोदिया,मधु मेड़तवाल, प्रिती गुगलिया,प्रेरणा लोढ़ा,सुनीता बोरदिया,सरिता सिघंवी,सुनीता पीपाड़ा,चंदा कोठारी,प्रमीला सूरिया, ममता डागा,मधु जैन,कविता सूरिया, सुनीता गांधी,रेखा चैधरी,कनकावती चंडालिया, आदि उपस्थित थी