न्याय की मांग को लेकर श्रमिकों ने एसपी को दिया ज्ञापन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। भारतीय ट्रेड यूनियन सीटु के प्रतिनिधियो ने न्याय की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्वु को ज्ञापन सौंपा सीटु के प्रतिनिधी ओमप्रकाश देवानी ने बताया कि शहर के एक उद्योगपति ने विगत 24 मार्च को अपने प्रतिष्ठान सर्वोदय शूटिंग को बिना कारण बताये तालाबंदी करके बन्द कर दिया। जिससे सैकड़ों श्रमिकों का वेतन, ग्रेच्युटी, बोनस, पीएल आदि अटक गया। उद्योगपति के खिलाफ पूर्व में भी गबन की शिकायत की गई थी। मगर उस पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया कि फैक्ट्री के मालिक अभय कुमार जैन, कैशियर रमेश उपाध्याय ने षड्यंत्र पूर्वक श्रमिकों का पैसा हजम कर लिया। श्रमिकों ने इसकी शिकायत उप श्रम आयुक्त को भी की। मगर उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। श्रमिकों ने कार्यवाही नहीं होने की दिशा में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।