कर्नल सिंह बैंसला के निधन पर चंदवाजी में श्रद्धाजंलि दी गई

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल सिंह बैंसला के निधन पर चंदवाजी श्याम बाजार में श्रद्धाजंलि दी गई, जिसमें बङी संख्या में लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पथिक सेना सगठंन जिलाध्यक्ष हेमपाल भूमला ने कहा की सेना मे रहते हुए देश सेवा फिर समाज की हालात देखकर फैसला लिया की समाज को आरक्षण की जरूरत है  समाज को एकजुट कर आरक्षण का फायदा समझाया और आरक्षण की मांग की बैंसला की भरपाई तो हम नही कर सकते वो हमेशा हमारे दिलों मे जीवित रहेगें। 

इस दौरान कर्नल तेरी नेक कमाई तुने सूती कौम जगाई कर्नल बैंसला जिदाबांद जैसे नारे लगाये। इस मौके पर पंसंस प्रभू सराधना कालू तंवर हंसराज तंवर रामपाल तंवर किशन सराधना मुकेश चेची सुवा दौराता जगदीश चनेजा पूरण तंवर रामलाल हूण मामराज तंवर अशोक तंवर रामलाल भूमला विक्रम जागंल हेमराज हूण पप्पू गुर्जर महेश दौराता, आमेर प्रधान बद्री बागङा मुकेश खेरवाङी  मदन मीणा कमलेश सैनी सुरेश कसाणा सहीत अन्य मौजूद रहें।