चांद दिखने पर रमजान का पाक महीना हुआ शुरू

व्रत व रमजान एक साथ आने से सभी खुश हुए

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे सहित समूचे क्षेत्र में रमजान का चाँद दिखाई देने के साथ ही बरकत व रहमत वाला पाक महीना माहे रमजान शुरू हो गया है लोगों ने पहला रमजान रख कर अपने रब को खुश किया व रोजा खोलकर अपने रब से भारत मे अमन चैन कायम की दुआए मांगी।

चाँद दिखाई देने के बाद रोजेदारों ने सेवन्या, फिरणी, डबलरोटी आदि की खरीददारी कर रोजे की तैयारियां की। रोजेदारों ने लगभग 14 घण्टे तक बिना खाए पिए अपने सब्र का इम्तिहान देकर अपने ख़ुदा को राजी करने का प्रयास किया हैं। 

आग बरसाने वाली सूर्य की किरणें और आग की तरह धधकती हुई जमीन से उपजी उमस से रोजेदारों का हाल का बेहाल हुआ इस पर भी रोजेदार लोगों का कोई असर नहीं वे रब की रजा के लिए पुरे महीने के रोजे रखेंगे। 

रमजान शुरू होने के साथ लोग अपने रब की इबादत में लग चुके हैं सुबह 4:00 बजे खाना खाकर पूरे दिन भूखे प्यासे अपने रब को राजी करने में लगे हुए हैं शाम को  रमजान खोलकर दुआएं मांगी जाती है। मस्जिदों में तराहविह शुरू हो चुकी इसमें कुरान को कंठस्थ याद करके बिना कुरान को देखे पढ़ा जाता हैं। 

जयपुर जिला पार्षद प्रतिनिधि, रामधन गुर्जर, समाज सेवी इन्द्र कुमार अग्रवाल, भामाशाह डी के सोनी, भामाशाह मामराज जाँगिड़, श्री श्याम बाबा के दीवाने प्रमोद कुमार जिंदल, मनोहरपुर ग्राम पंचायत के वार्डपंच किशन जिंदल ने बताया कि ईश्वर ने होली व शब ए बारात एक साथ त्यौहार मनाने का मौका दिया था अब व्रत और रोजा एक साथ आजाने से सभी खुश है।