भीलवाड़ा के 50 आयुर्वेदिक चिकित्सकों का हुआ सम्मान

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। राजस्थान औषधालय (आरएपीएल ग्रूप) मुम्बई द्वारा चलाये जा रहे डॉक्टर्स सम्मान समारोह के तहत सोमवार को पूर रोड़ स्थित कांची रिसोर्ट में जिले के 50 से अधिक आयुर्वेदिक चिकित्सकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि अगर भारत में आयुर्वेदिक औषधियों का प्रयोग नहीं किया जाता तो कोरोना को नियंत्रित करना मुश्किल होता। इस दौरान आयुर्वेद औषधि नियंत्रक डॉ. श्यामधर मिश्र, पीएमओ गुलजारी लाल शर्मा, आरएपीएल ग्रूप के पूर्व चेयरमैन डॉ. सलाऊदीन चोपदार, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. मुकेश वैष्णव, डॉ. सुनील व्यास, डॉ. ओ.पी.शर्मा, डॉ. रामस्वरूप पारीक, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. के.सी.नमा, डॉ. राजेन्द्र मुणोत, डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा, जितेंद्र बांठिया ,राहुल मुणोत, अरविंद, शिवम सालवी सहित कई आयुर्वेदिक चिकित्सक उपस्थित थे।

सुवाणा गौशाला को सुखा चारा भेंट किया

भीलवाड़ा के श्री भोपाल सिंह धारीवाल पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट की और से एवं स्माईल फाउण्डेशन तथा सदभावना सेवा ट्रस्ट के प्रयासों से श्री मातेश्वरी गौसेवा समिति सुवाणा द्वारा संचालित गौशाला में पल रही 127 गायो के लिये तीस हजार रूपये की कीमत का सुखा चारा भेंट  किया गया। गौशाला अध्यक्ष रणजीत सिंह राणावत एवं व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत जैन ने ट्रस्ट की संरक्षिका श्रीमती स्नेहलता धारीवाल एवं श्रीमती कमला चोधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया।