जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर/चंदवाजी (जयपुर)। कस्बे के शारदा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंदवाजी में शनिवार को वार्षिकोत्सव भामाशाह सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित हुआ। समारोह अरनिया धाम हरिदास जी महाराज बतौर मुख्य अतिथि रहे। महाराज ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारयुक्त शिक्षा भी जरूर ग्रहण करनी चाहिए। स्कूल संस्थापक प्रमोद कुमार शर्मा, सचिव मामराज शर्मा, निदेशक ताराचंद गुर्जर, कोषाध्यक्ष हेमंत चौधरी, व्यवस्थापक सुरेश गुर्जर, ने भी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती इसलिए बोर्ड परीक्षा में कठिन परिश्रम कर उच्च अंक प्राप्त करें एवं छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम कर लक्ष्य हासिल कर अपने माता-पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें।
इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में सुंदर कांड के पाठ करवा कर कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई मैनेजिंग डायरेक्टर/प्रधानाचार्य ललित किशोर शर्मा एवं स्कूल स्टाफ ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर के सम्मान किया इस मौके पर विद्यालय की छात्र छात्राओं द्वारा समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंगारंग प्रस्तुतियां दी। विद्यालय परिवार ने आगंतुक अतिथियों आभार व्यक्त किया। मंच संचालन धारा सिंह बुनकर ने किया।
97.17% से अधिक अंक लाने पर आकर्षक उपहार देने की घोषणा। स्कूल के प्रबंध निदेशक ललित किशोर शर्मा ने 97.17% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक उपहार देने की घोषणा की इससे पूर्व भी विद्यार्थियों को 97.17% अंक लाने पर मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस दी गई थी।
इस मौके पर गुरुकुल विद्यापीठ स्कूल निदेशक सोहन यादव, व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष मनोहरपुर डीके सोनी, मनोहरपुर सरपंच प्रतिनिधि श्यामसुंदर प्रजापत, चंदवाजी ग्राम पंचायत के सरपंच सीताराम बुनकर, व्यापार मंडल महामंत्री सईद अहमद चौहान, शिवपाल यादव अभ्यास पब्लिक स्कूल के निदेशक योगेंद्र यादव, पंकज स्कूल के निदेशक पंकज पटेल, शुभम स्कूल के निदेशक शुभम जांगिड़, सरस्वती स्कूल चंदवाजी के निदेशक ताराचंद शर्मा, सिद्धार्थ स्कूल चंदवाजी के निदेशक नरसी राम मीणा, अरावली स्कूल चंदवाजी के निदेशक कैलाश चंद गुर्जर, प्रिंस पब्लिक स्कूल पीलवा के निदेशक सुरेश चंद मीणा, राजश्री पब्लिक स्कूल के निदेशक बाबूलाल मीणा, जनता पब्लिक स्कूल कंवरपुरा के निदेशक महेंद्र शर्मा, आर्यन महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक सुरेश चंद्र पोसवाल, मत्स्य पब्लिक स्कूल श्यारी के निदेशक लखबीर गुर्जर, कृष्णा स्कूल लखेर के निदेशक देवी सहाय यादव कंवरपुरा पंचायत से भामाशाह पूर्व सरपंच बसंत शर्मा, जय राम दादरवाल, सिंबू दादरवाल, रामचंद्र जाट कैलाश चंद जाट, राम सिंह जाट, मुकेश दादरवाल आदि मौजूद थे।