लाडो सेवा फाउंडेशन ने भेंट किया इंसिनेटर

www.daylife.page

भीलवाड़ा। लाडो सेवा फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि विद्यालय में अध्यन करवाने वाली मातृशक्ति एवं अध्ययन करने वाली लाडो को मासिक धर्म के दौरान काम में लेने वाले सेनेटरी पैड को कहां रखे, इसको लेकर काफी दुविधा का सामना करना पड़ता था। इस पीड़ा को विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने समझा और लाडो को आग्रह किया तो लाडो की प्रेरणा से निर्भय सिंह कुशवाह ने बापूनगर बालिका विद्यालय की मातृशक्ति एवं लाडो की समस्या को देखते हुए इस समस्या से निदान दिलाने हेतु इंसिनेटर भेंट किया। अजय, अमकोडी, नवरत्न खोईवाल, मधु बाला शर्मा, नीलम एवं लाडो की रचना धोबी सहित अनेक लाडो उपस्थिति थी।