शैलेश माथुर की रिपोर्ट
wwww.daylife.page
साभंरझील (जयपुर)। ऑपरेशन संभल के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार एवं पेंशन योजना की ट्रेनिंग हेतु सांभर पंचायत समिति सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सांभर लेक द्वारा योजना की विस्तृत ट्रेनिंग ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्रदान की गई कार्यशाला का आयोजन उपखंड अधिकारी प्रकाशचन्द रेगर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विकास अधिकारी सांभर लेक तहसीलदार फुलेरा एवं एवं अन्य अधिकारियों उपस्थित रहे इस कार्यशाला का उद्देश्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना पालनहार एवं पेंशन की विस्तृत ट्रेनिंग था ताकि अंतिम छोर के व्यक्ति को भी योजना का लाभ दिया जा सके।