जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव भामाशाह एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह शाहपुरा प्रधान मंजू शर्मा के मुख्य आतिथ्य व सरपंच सुनीता प्रजापत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एयू बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सुल्तान सिंह पलसानिया जिला परिषद सदस्य सरोज गुर्जर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अशोक व्यास, ओमप्रकाश हरितवाल, सूफी निजामुद्दीन थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर की गई। अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों से ही निकलकर बच्चे आगे पहुंचते हैं यह बच्चे ही पढ़ लिखकर इस देश का भविष्य का निर्माण करेंगे बच्चों को अच्छी पढ़ाई कर कामयाब होने की सीख दी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एयू बैंक वाइस प्रेसिडेंट सुल्तान सिंह पलसानिया ने विद्यालय में भौतिक संसाधनों का हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य रामचंद्र बनकर के नेतृत्व में स्कूल स्टाफ ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। भामाशाहों पूर्व विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामचंद्र बुनकर ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त कर प्रधान मंजू शर्मा से विद्यालय में दो कमरा निर्माण की मांग की। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।