केन्द्र सरकार की योजनाओं को लेकर महिला कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए आज सिरसी रोड़ स्थित एक विवाह स्थल में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की आंगनबाड़ी एवं आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और इनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव और समस्याएं साझा की। कर्नल राज्यवर्धन ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कोरोना काल में उनके द्वारा गांव-गांव एवं घर-घर जाकर किए गये कार्यों की प्रशंसा की। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा मोदी सरकार में नारी सशक्तिकरण हुआ है।
2018 में मोदी सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि को दो गुना किया। नये भारत के निर्माण में अग्रसर नारी शक्ति लगातार उंचाईयों को छू रही है। हमें इनकी गौरवमयी उपलब्धियों पर गर्व है। भाजपा सरकारों ने हमेशा से ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करते हुए महिलाओं के योगदान को राजनीतिक क्षेत्र में दर्ज करवाने के लिए विभिन्न प्रमुख मंत्रिमंडल सुयोग्य महिला मंत्रियों के अधीन रखे, बेटी बचाओ तथा बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की गई, महिलाओं को स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक संस्थाओं में शासन अधिकार एवं आरक्षण देने के ऐतिहासिक निर्णय लिए गये, राशन कार्ड, नेट सर्टिफिकेट तथा अन्य कई प्रशासनिक दस्तावेजों में मातृ नाम को प्राथमिकता देने, शून्य बैलेंस पर शुरू किए गए खातों में सम्मान निधि का वितरण, सेना में प्रमुख पदों पर महिलाओं को स्थान एवं पुरूषों के बराबर स्थान दिलाने का प्रयास, प्रमुख ऐतिहासिक नारी शक्तियों के सम्मान में सार्वजनिक स्थलों का उनके नाम पर उद्घाटन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मान निधि एवं वेतन को निरंतर बढ़ाने का फैसला, महिलाओं एवं लड़कियों को पढ़ने-लिखने एवं रोजगार प्राप्त करने में सहायता तथा कम दरों पर बैंक लोन उपलब्ध करने संबंधी ऐतिहासिक फैसले लिये गए। जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में अनेक ऐसी महिलाएं और महिला संगठन है जिनके द्वारा समाज के उत्थान हेतु कार्य किए जा रहे है।
कोविड़-19 महामारी के दौरान जब लोग एक दूसरे से बात करने से भी कतरा रहे थे ऐसे समय में आंगनबाड़ी और आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने फ्रंटलाईन वर्कर्स के रूप में कार्य किया और गांवों में घर-घर जाकर निःस्वार्थ सेवा की जिसकी प्रशंसा करने से प्रधानमंत्री मोदी जी भी स्वयं को रोक नहीं पाए।
संवाद के दौरान महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नीचें तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, उज्जवला योजना, पोषाहार योजना, उडान योजना सहित अनेक योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिल रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा की जाने वाली मन की बात ने काम काजी महिलाओं के लिए प्रेरणा का काम किया है। एक मुट्ठी अनाज योजना के अंतर्गत महिला समूहों ने जरूरतमंदों के लिए खाद्यान एकत्र करने में महत्वूपर्ण भूमिका निभाई है। महिलाओं ने कर्नल राज्यवर्धन को बताया कि घर से बाहर निकल कर समाज के लिए काम करने के लिए किस प्रकार उन्हे अपने घर-परिवार और समाज के साथ संघर्ष करना पड़ा।