लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी का स्वच्छता अभियान


www.daylife.page

भीलवाड़ा। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाडो द्वारा प्रत्येक रविवार को नियमित एक घंटा शहर में अलग-अलग जगह चिन्हित कर वहा स्वच्छता का कार्य किया जाता है और जब तक वो क्षेत्र पूर्णतया स्वच्छ नही हो जाता वहा स्वच्छता कार्यक्रम जारी रहता है। इसी क्रम में बापूनगर स्थिति बालिका विद्यालय में एवम उसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की प्यारी प्यारी लाडो ने विद्यालय परिसर में से गाजर घास ओर प्लास्टिक को हटाया लाडो की गंगा सुवालका, पायल राठौड़, भावना, वैष्णवी यादव, रिधिमा राठौड़, कनिष्का जैन सहित अनेक लाडो ने अपना योगदान दिया।