श्रीदेव नारायण मंदिर प्रकरण में गिरफ्तार व्यक्तियों को मिली जमानत

www.daylife.page

भीलवाड़ा। माण्डल कस्बे में बहुचर्चित श्री देव नारायण मंदिर के ताले तोडकर विडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की जमानत बुधवार को राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर से हुई। अधिवक्ता नीरज कुमार गुर्जर के अनुसार मांडल कस्बे में वर्षो पुराने श्रीदेव नारायण मंदिर को लेकर दो समुदायों के बीच पिछले 45 वर्षो से विवाद चल रहा था जिस पर प्रशासन ने ताले लगाकर रिसीवर नियुक्त कर रखा था। 

मगर 11 फरवरी को गोपाल बस्सी एवं महावीर गुर्जर के साथ कई युवाओं ने मंदिर के ताले तोडकर पूजा अर्चना शुरू कर वीडियो वायरल कर दिया। जिससे दोनों समुदायों के बीच विवाद हो उठा। दो दिनों तक कस्बे के बाजार बंद रहें। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कई युवाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जमानत होने पर हिन्दू संगठनों ने इस पर खुशी जाहिर की। इस दौरान संघर्ष समिति के अध्यक्ष उदयलाल भडाणा, संघर्ष समिति के सदस्य कमलेश सिंह गुढा, महंत  1008 सुरेश दास, देवराज गुर्जर, गोपाल गुर्जर, दिनेश गुर्जर, लालकृष्ण सेन, रामप्रसाद गाडरी, मुकेश गाडरी, शैतान गुर्जर, किशन लाल कीर, रमेश गुर्जर सहित उपस्थित थे।