कांचीपुरम सोसाइटी के बालर अध्यक्ष, सुवालका सेक्रेटेरी बने

प्रकाश चपलोत जैन

www.daylife.page

भीलवाड़ा। शहर के गांधीनगर स्थित पॉश कॉलोनी काँचीपुरम सोसायटी की नयी कार्यकारिणी का गठन रविवार को चुनाव अधिकारी महावीर चैधरी की देखरेख में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से राजेश बालर को अध्यक्ष, रजनीश सुवालका को सेक्रेटेरी, हरी अग्रवाल को कोषाध्यक्ष और अमित श्रीश्री माल को जॉइंट सेक्रेटरी चुना गया। इनका कार्यकाल 3 वर्ष के लिए होगा। इस अवसर पर भूपेन्द्र मोगरा, संजय हुरकट, अंकुर गर्ग सहित कई उपस्थित थें।