www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। केंद्रीय श्रमिक संगठनों और कई ट्रेड यूनियनों के आव्हान पर सोमवार को मनोहरपुर डाक विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन किया और पोस्ट ऑफिस को बंद रखकर बाहर धरना दिया।
जानकारी देते हुए डाकपाल राकेश कुमार बल्लीवाल ने बताया की विभिन्न केंद्रीय कर्मचारी संगठनों द्वारा चार्टर ऑफ डिमांड्स में प्रमुख मांग ओल्ड पेंशन योजना लागू करना, कोविड के दौरान रोके गए डीए के एरियर का भुगतान करने, खाली पदों को भरने सहित कई मांगों को लेकर 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों और कई ट्रेड यूनियन ने 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल पर रहा, जिसको लेकर मनोहरपुर डाकघर में कार्य सभी कर्मचारियों ने पोस्ट ऑफिस बंद कर हड़ताल का समर्थन किया। उन्होंने पोस्ट ऑफिस का मुख्य द्वार बंद रखा।
मनोहरपुर डाकपाल राकेश कुमार ने बताया कि उनकी 12 सूत्रीय मांग पत्र है। जिसमे नई पेंशन को खत्म कर ओल्ड पेंशन को लागू करना है। डीए में बढ़ोतरी और खाली पदों को भरना है। कोविड काल मे सरकार ने उनका डीए रोक दिया था लेकिन अब स्थित अच्छी है तो अब उनका डीए दिया जाना चाहिए। इस दौरान डाकपाल राकेश बल्लीवाल, डाक वितरक शुभम कमल शर्मा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।