दरगाह हजरत आदम शाह बाबा रहमतउल्लाह अलेह के सालाना उर्स

वक्फ सम्पत्ति संरक्षण विंग ने चादर पेश की

www.daylife.page

जयपुर। वक्फ सम्पति संरक्षण विंग के जयपुर शहर जिलाध्यक्ष वहीद खान ने बताया की वक्फ सम्पति संरक्षण विंग जयपुर जिले की ओर से दरगाह हजरत आदम शाह बाबा रहमतउल्लाह अलेह के सालाना उर्स के मुबारक़ मौके पर जुलाहो का मोहल्ला,घाट गेट, जयपुर में चादर पेश की। 

इस अवसर पर मुल्क मे अमन चैन, शांति, भाइचारे की दुआ की गईं। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों की दस्तार बंदी कर उनका इस्तक़बाल किया गया। 

कार्यक्रम में रईस अहमद, राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील अहमद, प्रदेश महामंत्री डॉ. शब्बीर खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मुश्ताक अहमद, महावतान समाज के पटेल हाजी मो. रफीक, जयपुर जिला अध्यक्ष वहीद खान, महामंत्री शाहिद खान, उपाध्यक्ष अब्दुल सलीम, प्रवक्ता शाहनवाज़ लाला, मो. आरिफ पटेल, मंत्री हाजी इब्राहिम, आदर्श नगर विधानसभा अध्यक्ष मुश्ताक अहमद, फुरकान पठान, इस्लामुद्दीन अब्बासी, रशीद अंसारी, मो शाकिर, नईमुद्दीन, माहिगीर, फैसल खान, मो. नईम सहित सभी पदाधिकारियो ने शिरकत की।