मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की कार्यकारिणी गठित

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की महाराजा अजमीढ़ भवन तेजाजी चैक में अध्यक्ष जसवंत सीकड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। उपाध्यक्ष समरथ सोनालिया, मंत्री कैलाश डसानिया, सहमंत्री राजेश सोलिवाल, कोषाध्यक्ष सूरज डसानिया, सहकोषाध्यक्ष जगदीश डसानिया को बनाया गया। इस दौरान मिट्ठूलाल जंगवाल, रतनलाल कड़ेल, लादूलाल डसानिया, माधुलाल डसानिया, मन्नालाल भरावा, बालकृष्ण जंगवाल, हीरालाल ढोरवाले, रामेश्वर बुवाल, गौरीशंकर ददोलिया, कैलाश बेनाथिया, सुरेश सोनालिया, गोपाल लाल टांक, रोशन लाल सीकड़, रघुनाथ सोनी, अरुण डसानिया, बहादुर कांदला, शिवनारायण जंगवाल, लखन कांदला, बद्री मलेंडिया, अनिल सीकड़, चंद्रप्रकाश सोनी, योगेश सोनी केनरा, योगेश सोनी सादड़ी, दिनेश मोखुन्दा, पवन सोनी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।