विश्व उपभोक्ता दिवस पर हुआ विचार मंथन

www.daylife.page

भीलवाड़ा। जिला रसद अधिकारी कार्यालय के सौजन्य से विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में फेयर डिजिटल फाइनेंस’ विषय को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला रसद अधिकारी सुनील घोड़ेला ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत जिला स्तर पर उपभोक्ता अदालत में 1 करोड़ रुपए तक की सुनवाई की जा सकती है। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं उपभोक्ता संगठन के प्रह्लाद राय व्यास ने डिजिटल लेन देन में हो रहे साइबर क्राइम का मुद्दा उठाकर इसकी रोकथाम की मांग की। 

अरविंद कुमार पोखरना ने शहर में एक्सपायरी डेट की बिक रही दवाइयों पर चिंता जाहिर की कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य शहजाद खान ने उपभोक्ताओं के हित में निरंतर आयोजन कार्यक्रम व गोष्ठी आयोजित कर उन्हें जागरूक करने की बात कही। अंत में उपभोक्ता कल्याण समिति द्वारा निर्मित ’जागो उपभोक्ता जागो’ की प्रेरणा देने वाला एक पोस्टर जारी किया गया जिसका विमोचन जिला रसद अधिकारी ने किया।