भीलवाड़ा शूटिंग बॉल टीम का गठन

www.daylife.page

भीलवाड़ा। आगामी 40 वीं राज्य स्तरीय सीनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप के लिए भीलवाड़ा टीम का गठन किया गया है। जिला शूटिंग बॉल संघ के अध्यक्ष कुणाल ओझा ने बताया कि पुरुष वर्ग में कप्तान दीपक सेन, मुकेश पारीक, गौरी शंकर ,कोमल सिंह, किशन जाट, विनोद जाट, शाहरुख खान, विनोद वैष्णव, कमलेश चैधरी, निर्मल सिंह, पीयूष छिपा, महावीर गुर्जर, तथा टीम कोच श्रवण खटीक टीम मैनेजर अर्जुन सिंह महिला वर्ग में नाजनीन खान , पूजा कल्ला, पूजा जीनगर, पूजा साहू, प्रियंका शर्मा, संजू कहार, सिया खान, आरती कवर,वंदना कवर, नीतू दगड़ी, मीरा माली, मुस्कान खान, टीम मैनेजर गुंजन कवर टीम कोच केसर सिंह को शामिल किया गया है। टीम आगामी सीकर फतेहपुर शेखावटी एवं जैसलमेर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी।