शिवसिंहपुरा के होनहार बालक नेमी चंद वर्मा का नीट में चयन

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत शिवसिंहपुरा के होनहार बालक का नीट 2021 में अन्तिम चयन हुआ हैं इससे ग्राम पंचायत शिवसिंहपुरा में खुशी की लहर दौड़ गई हैं।  

छात्र नेमी चंद वर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद वर्मा को एमबीबीएस हेतु कोलकाता कॉलेज आवंटित हुई है। इस पर सरपंच श्रीमती विनोद वर्मा ने छात्र नेमी चन्द को बधाई दी हैं तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सम्मान किया गया है।