सरसों की फसल से निकलने वाले 'मुआ' से जनता परेशान

 

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। इन दिनों सरसों की फसल की कटाई हो रही हैं इस फसल में से मोआ निकल रहा हैं। इस फसल से निकलने वाले मोआ से जनता परेशान इसलिए हो रही है क्योंकि यह उड़ते हुए राहगीर व दुपहिया वाहन चालक आदि की आंखों में गिर जाते हैं आंखों में गिरने से दुपहिया वाहन चालक का संतुलन बिगड़ जाता है और वह अपनी आंख को मसलते मसलते या तो कही पर गिर पड़ते है या फिर एक्सीडेंट कर बैठता है इससे बच जाए तो उसका भाग्य है नहीं तो नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हो जाते हैं।

कर्मचारी नेता मुकेश कुमार नटवाड़ीया ने बताया कि इस मोआ से बचने के लिए व आँखों की हिफाज़त के लिए चश्मे खरीदे जारहे हैं इस समय चश्मे अधिक बेचे जारहे हैं चश्मे बेचने वाले खुश दिखाई देरहे हैं।