जयपुर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से 6 मार्च को 12 वां विशाल रक्तदान शिविर व संगोष्ठी का आयोजन प्रताप नगर सांगानेर स्थित सेक्टर -11 के सामुदायिक केन्द्र में किया जायेगा।
शिविर संस्था के मुख्य संरक्षक कर्नल एस. एस. शेखावत की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती पूनम शेखावत की पुण्यतिथि पर आयोजित किया जायेगा। शिविर में सेवायें निर्धारित करने के लिए संस्था सदस्यो व रक्तदाता प्रेरको की एक मीटिंग का आयोजन संस्था के करतारपुरा स्थित वस्त्र बैंक परिसर में किया गया । मींटिग में संस्था पदाधिकारियों ने शिविर की विस्तृत जानकारी के पोस्टर का विमोचन किया ।
समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने कार्यक्रम की रूपरेखा जारी करते हुए कहा कि “जब हम दूसरों के दुःख को महसूस कर उसे दूर करने का प्रयास करते हैं तो हमारे अपने दुःख व परेशानियाँ अपने आप ही ठीक हो जाती है। डॉ. माल्या ने कार्यक्रम स्थल का एक नक़्शा बनाकर व्यवस्था की रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि कार्यक्रम में आई.ए.एस. टीकम बोहरा अन्जाना मुख्य अतिथि, अध्यक्षता व्यवसायी व समाज सेविका श्रीमती सुनिता दामिनी गुप्ता करेंगी।