पीआर 24x7 ने फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के साथ मिलाया हाथ

www.daylife.page 

इंदौर। भारत की प्रमुख पीआर फर्म, पीआर 24x7 ने हाल ही में मल्टीमीडिया लीडिंग इंस्टिट्यूट, फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद (FTV) के साथ एक जॉइंट वेंचर की घोषणा की है। यह गठजोड़, कम्युनिकेशन इंडस्ट्री के क्षेत्र में एम्प्लॉयीज़ को ट्रेनिंग देने और उनके ज्ञान तथा अनुभव को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। विशेष बात यह है कि एफटीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के कोर्सेस शिक्षा मंत्रालय के मिशन को पूरा करने के लिए 'नई शिक्षा नीति 2020' के अनुसार तैयार किए गए हैं।

यह पहली बार नहीं है जब पीआर 24x7 ने अपने एम्प्लॉयीज़ की बेहतरी के लिए कोई पहल की है। इस वेंचर के तहत, एम्प्लॉयीज़ को पीआर और कम्युनिकेशन तथा पर्सनालिटी डेवलपमेंट में विशेष दर्जे के कोर्सेस उपलब्ध कराए जाएँगे, जहाँ एक्सपर्ट्स द्वारा स्वयं कोर प्रोग्राम्स तैयार किए जाते हैं। विशेष रूप से, फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद एक उत्तम दर्जे का इंस्टिट्यूट है, जो एस्पिरेंट्स को वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग प्रोग्राम्स प्रदान करने के लिए कई तरह के विशेष कोर्सेस की पेशकश करता है। इंस्टिट्यूट द्वारा पेश किए जाने वाले छ: प्रमुख कोर्सेस की श्रेणी में एडवर्टाइज़मेंट और पीआर, इवेंट मैनेजमेंट, फैशन पर्सनालिटी डेवलपमेंट, फैशन मैनेजमेंट, फोटोग्राफी और सिनेमा शामिल हैं। निस्संदेह, इतने बड़े प्लेटफॉर्म के तहत ट्रेनिंग का हिस्सा बनने से एम्प्लॉयीज़ को उनकी एफिशिएंसी और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिलेगी, साथ ही पीआर क्षेत्र में उनके ज्ञान में बढ़त हो सकेगी।

उक्त वेंचर के बारे में बात करते हुए, पीआर 24x7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम कहते हैं, एक प्रमुख फैशन मीडिया और इंस्टिट्यूट 'फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद' के साथ जुड़ना वास्तव में बेहद हर्ष की बात है। इस प्रोग्राम की योजना पीआर 24x7 के एम्प्लॉयीज़ के लिए बनाई गई है और यह सहयोग उनकी क्षमता को नई उड़ान देने में मदद करेगा। ट्रेनिंग उन एक्सपर्ट्स द्वारा दी जाएगी, जो इंडस्ट्री में विशेषज्ञता हासिल किए हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि यह वेंचर हमें नई संभावनाओं की ओर ले जाएगा।

पीआर 24x7 के बारे में बात करते हुए, एफटीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद के डायरेक्टर, मुकेश चावला कहते हैं, "हमारी पूरी टीम, पीआर 24x7 के साथ जुड़कर काफी रोमांचित है, जो भारत की एक प्रसिद्ध पीआर एजेंसी है। हम इस सहयोग के माध्यम से सार्थक परिणाम प्राप्त करने, और साथ ही रोजगार के अवसरों की कमी को पूरा करने के लिए एजुकेशन और कम्युनिकेशन इंडस्ट्री में योगदान देने की उम्मीद करते हैं।"

ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर उत्साहित, शीला रजक, सीनियर मैनेजर कहती हैं, यह हमारे लिए अपने ज्ञान को गहनता से बढ़ाने का एक शानदार अवसर है। हम पीआर 24x7 के आभारी हैं, जो हमेशा हमें हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करते हैं। साथ ही, हमारे हित में ट्रेनिंग प्रोग्राम्स आयोजित करने के लिए एफटीवी को पूरी टीम की तरफ से धन्यवाद।

पीआर 24x7 के बारे में

पीआर 24x7 भारत की अग्रणी पीआर संस्थाओं में से एक है, जिसका मुख्यालय इंदौर में है। पीआर 24x7 एक रचनात्मक कम्युनिकेशन नेटवर्क है, जिसमें पीआर प्रोफेशनल्स, पब्लिसिस्ट्स, राइटर्स, स्ट्रैटेजिस्ट्स और मीडिया को-ऑर्डिनेटर्स शामिल हैं। 2006 में स्थापित, पीआर 24x7 पिछले 16 वर्षों से पब्लिक रिलेशन्स के माध्यम से क्लाइंट्स को सेवाएँ दे रही है। पीआर 24x7 की प्रमुख सेवाओं में पब्लिक रिलेशन्स के साथ ही कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, प्लानिंग तथा स्ट्रैटेजी, मीडिया मॉनिटरिंग, वेबिनार्स और डिजिटल मीडिया शामिल हैं।