भीलवाड़ा। आकृति कला संस्थान, आर्ट डे फोटो वडोदरा एवं एल.एन.जे समूह के सहयोग से वकील कॉलोनी स्थित आकृति आर्ट गैलेरी में चल रही विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में 5 दिवसीय नेशनल विजुअल आर्ट शो डब्ल्यू 22 में कलाप्रेमियों की खासी भीड़ रही। इस कला प्रदर्शनी में कलकता, अहमदाबाद, बड़ोदरा, राजस्थान, मुम्बई, बैंगलोर, दिल्ली आदि शहरों की 40 महिला कलाकारों की 80 कृतियों को शामिल किया गया है।
कैलाश पालिया ने बताया कि इस कला प्रदर्शनी में दिव्या सोनी, मोनिका सिंघवी, खुशी जैन, दिव्यांशी पोखरना, अनुकृति जैन, दिव्यांशी नाहर, माही मून्दड़ा, रश्मि चैधरी, कृतिका सोमाणी,यामिनी वर्मा, दीपिका पाराशर, नेहा पूर्बिया एवं अदिति सुराणा की पेंन्टिग एवं ड्राईंग आकर्षण का केन्द्र रही। यह कला प्रदर्शनी 12 मार्च तक चलेगी।