www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। यहां कटला बाजार स्थित श्रीसांभर पुस्तकालय में बुधवार को दिवंगत चिकित्सक रणधीर सिंह की फोटो का अनावरण किया गया। सिंह की स्मृति स्वरूप उनके पुत्र विक्रम नरेन्द्र सिंह व पुत्री अनुपमा सिंह की मौजूदगी में योगी रमणनाथ महाराज ने तस्वीर का अनावरण किया। इस मौके पर राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर महेश वर्मा सहित अनेक वक्ताओं ने डॉक्टर सिंह की क्षेत्रवासियों को दी गयी सेवाओं के लिये उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुये उन्हें श्रद्धासुमन भी अर्पित किये तथा कहा कि उनके निधन के बाद चिकित्सा क्षेत्र में जो अपूरणीय क्षति हुयी है उसे पूरा करना संभव नहीं है।
तस्वीर अनावरण के दौरान उनके दामाद धीरेन्द्र सिंह, एसओके डाइग्नोस्टिक सेंण्टर के रामसिंह राठौड़, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र डांगरा, गोपाल गौशाला के पूर्व सचिव शरद कालानी, प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी िदनेश शर्मा, एडवोकेट अहसान उल हक, कायस्थ समाज के अध्यक्ष शरद भटनागर, रामबाग नर्सरी के गणेश माली, प्रमोद उर्फ विठ्ठल शर्मा, दवा विक्रेता श्रीगोपाल गोयल, शंकर कुमावत, ओपी दायमा, पार्षद विजय प्रजापत, फोटोग्राफर मुरलीधर शर्मा, मंदिर पुजारी लक्ष्मीकान्त शर्मा, बजरंगलाल पारीक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।