खनिज कॉपर-गोल्ड के खनन पट्टा की नीलामी

प्रकाश चपलोत जैन

www.daylife.page

भीलवाडा। खान एवं भू-विज्ञान विभाग, राजस्थान द्वारा निकट ग्राम देवतलाई तहसील कोटड़ी खनिज कॉपर-गोल्ड के खनन पट्टा हेतु नीलामी की जा रही है। खनन पट्टा क्षेत्रफल 188 हेक्टेयर है। उक्त क्षेत्र का खनिज पूर्वेक्षण कार्य मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लि. द्वारा वर्ष 2007-08 में किया गया जिसमें कॉपर ओर के 2476277.8 सी टन एवं 579238.84 ग्राम गोल्ड के भण्डार स्थापित किये गये है। नीलामी में भाग लेने हेतु एमएसटीसी की वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करा कर ऑनलाईन टेंडर (दो लाख रुपये) जमा करा कर प्राप्त कर सकते है। टेंडर प्राप्त करने की अंतिम तिथि 7.03.2022 है।