उद्योग मंत्री श्रीमती रावत ने किये सवाईभोज के दर्शन

www.daylife.page

भीलवाड़ा। राजस्थान सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने सोमवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र स्थित सवाईभोज व मालासेरी डुंगरी पहुंचकर  भगवान देवनारायण के दर्शन कर श्रृंगार आरती की। इस दौरान श्रीमती रावत का शॉल ओढ़ाकर भगवान देवनारायण की फोटो भेंट कर स्वागत किया गया। मंत्री ने जिला उद्योग अधिकारी राहुलदेव सिंह से जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट सम्मिट की जानकारी प्राप्त कर हुए एमओयू व एलओआई से संबंधित समस्याओं का जल्द निराकरण कराने के निर्देश दिये।