www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंजिल प्रोजेक्ट प्रोग्राम के तहत ऑन जॉब ट्रेनिंग करने वाली छात्राओं को मंजिल प्रोजेक्ट जयपुर जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह द्वारा छात्राओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग प्रमाण पत्र एवं सेल्फ हाइजीन कीट वितरित किया गया एवं सभी छात्राओं को व्यवसायिक पाठ्यक्रम के माध्यम से भविष्य में स्व रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर होने के बारे में प्रोत्साहित किया।
प्रधानाचार्य उर्मिला वर्मा ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं भविष्य में व्यवसायिक पाठ्यक्रम के माध्यम से स्वरोजगार प्राप्त कर देश की आर्थिक प्रगति योगदान देने का सभी छात्राओं को संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम में व्याख्याता सुरेश डोगीवाल, विनोद दुलारिया, अनिल माहेश्वरी, वरिष्ठ सहायक भंवर लाल कुमावत, रामेश्वर लाल, सुचित्रा जैन, कोशल्या वैष्णव, परशुराम मीणा आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।