सोनोग्राफी केन्द्रों के निरीक्षण का अभियान शुरू


www.daylife.page

भीलवाड़ा। घटते लिंग अनुपात को ध्यान मे  रखते हुए जिले के सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण अभियान शुरू किया गया। मिशन निदेशक एनएचएम डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुस्ताक खान एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी के  नेतृत्व में दलों ने सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण प्रारंभ किया। निरीक्षण के दौरान फार्म, गर्भवती महिलाओं के दस्तावेज, पहचान पत्र, सोनोग्राफी मशीन, जीपीएस एक्टिव ट्रेकर सहित आवश्यक रिकॉर्ड परीक्षण कर इंपैक्ट पोर्टल पर सूचना दर्ज की गई। निरीक्षण के दौरान पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर रामस्वरूप सेन भी उपस्थित थे।