पुलवामा में शहीद हुए जवानों की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर होगा

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के तत्वावधान में पुलवामा में शहीद हुये वीर जवानों की तृतीय पुण्यतिथि 14 फरवरी को डाक बंगला परिसर शाहपुरा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका पोस्टर विमोचन मनीष यादव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। 

इस मौके पर मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के संस्थापक शाहरुख खान मुस्लिम यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद अंसार, रिजवान मंसूरी, वकील खान, मुकेश खुदानिया, शादाब खान, फारुख खान, शहजाद कुरेशी, अकील अख्तर, मोहम्मद आकिब, इमरान खान, नौशाद अली, अल्ताफ, आबिद खान, आसिफ खान, अब्दुल खान एवं समस्त टीम मुस्लिम फाउंडेशन शाहपुरा मौजूद रहे। फाउंडेशन ने निवेदन किया है कि आप सभी रक्तदान शिविर में पधारें।