भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेंद्र सिंह पंवार ने मालोला रोड स्थित निजी कॉलोनी में आज बसंत पंचमी के अवसर पर राधा गोविंद मंदिर का किया भूमि पूजन। सुरेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर गोविंद विहार कॉलोनी में राधा कृष्ण मंदिर स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया और नींव भर कर कार्य प्रारंभ किया गया।
जल्द ही यहां भव्य मंदिर बनेगा ताकि क्षेत्र वासियों को पूजा पाठ का धार्मिक वातावरण मिल सके और मातृशक्ति को एवं आसपास के लोगों को पूजा स्थल के लिए दूर नहीं जाना पड़े। पहलवान राधेश्याम गुर्जर, एडवोकेट भरत सिंह कानावत, भैरू सिंह राणावत, द हिन्दू स्कूल के निदेशक भंवर त्रिपाठी,सतीश वर्मा आदि उपस्थित थे।