वली के चाहने वाले रंजो गम से मुरझाया नहीं करते : लोहानी

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर जयपुर)। ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज फेडरेशन के मीडिया प्रभारी अब्दुल अजीज लोहानी ने कहा की वली के चाहने वाले रंज ओ गम से मुरझा नहीं करते हैं यह शब्द लोहानी ने स्थानीय टोल के पास से अजमेर में पैदल जारहे जायरीनों को संबोधित करते हुए कहे। 

लोहानी ने कहा की वली एक ट्रांसफार्मर रूपी होता है जो भी इनसे जुड़ता है वह रोशन हो जाता है और जो लोग इन से टकराने की हिम्मत करता है वह चकनाचूर हो जाता है। हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलेह के उर्स में जाने वाले मलंग बाबाओं की फ़ौज हर तरफ दिखाई दे रही है हाथों में झंडा लेकर मन में खुदा का जिक्र करते हुए अजमेर की तरफ बढ़ रहे है इनका हिन्दू मुस्लिम सभी लोग मान सम्मान कर रहे है। 

जायरीनों ने बताया कि वो अलग अलग प्रदेशो से आए हुए हैं सभी बाबा लोग दिल्ली में एकत्रित हुए हैं फिर वहां से हजरत निज़ामुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैह के दरबार से झंडा लेकर पैदल चलना शुरू हुए हैं! अब ये राजस्थान के जयपुर शहर में हजरत मौलाना ज़ियाउद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के दरबार मे हाज़री देंगे फिर वहां से अजमेर के लिए रवाना होंगे। 

इस अवसर पर सब विद्युत विभाग के केशियर सन्तोष मेहरा, मोहसीन खान, बुन्दू लुहार, अनवर लुहार, छीत्तर मल यादव आदि उपस्तिथ थे।