स्वराज 75 के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम

www.daylife.page

भीलवाड़ा। लाडो स्पोर्ट्स अकैडमी के बैनर तले बापू नगर स्थित बालिका विद्यालय में लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा स्वराज 75 मिशन के तहत स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। 

अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी विगत 3 वर्षों से लगातार प्रत्येक रविवार को सुबह 6:00 से 7:00 तक एक घंटा स्वच्छता का कार्य नियमित करती है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर स्वच्छता कार्यक्रम को अंजाम देती है और जो कार्य हाथ में लेती है उसे पूर्णता स्वच्छ करके ही नए स्थान को चयन करती है। साथ ही स्थानीय लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करती है ताकि वे लोग भी स्वच्छता का ध्यान रखें और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की गंगा सुवालका, रिमझिम राठौड़, कनिष्का व्यास, जनक, वैष्णवी सहित अनेक लाडो ने इस स्वच्छता कार्यक्रम में अपना अहम योगदान दिया।