भीलवाड़ा। राधे राधे अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन से जुडी महिलाओं ने शहर के कच्ची बस्ती क्षेत्र में टी-शर्ट का वितरण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष आशा समदानी, लता पटवारी, मधु लड्ढा, रेणु कोगटा, उषा समदानी, दीपिका बंलदवा, उषा सोनी, अनीता नौलखा आदि उपस्थित थी।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन ने बांटे टी-शर्ट