www.daylife.page
जयपुर। लोकसभा चुनावों के लिए विद्याधर नगर के 'सी' ब्लाक से बीमार चल रहे युवा मतदाता सलीम जी की वोट देने की दिलचस्पी उनके चहरे से ख़ुशी बनकर नज़र आ रही थी। वे व्हील चेयर के सहारे अपने पडोसी विजय की साथ आये और उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसी बूथ पर महिलाएं बड़ी दिल चस्पी के साथ अपना वोट देने आई और कहती हुयी सुनाई दी गई कि इस बार काफी भीड़ कम है। उन्होंने मताधिकार का प्रयोग कर सेल्फी पॉइंट पर अपना फोटो भी खिंचाया। साथ हमने भी वहीँ अपना वोट अपने पोते के साथ कास्ट किया। पोते ने भी दादी के साथ सेल्फी ली।