खोकर ने कोरोना के खात्मे की दुआएं की

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला जयपुर जिला देहात उत्तर के जिला महामंत्री जमील खान खोकर के नेतृत्व में कोरोना के खात्मे की दुआएं की गई। 

खोकर ने ताला के हजरत शेख बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह व अमरसर की दरगाहों में जाकर कोरोना के खात्मे की दुआएं की, ताकि देश में अमन, चेन और वापस से ज़िन्दगी रफ़्तार में आ जाये। 

इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष सलीम शाह मुजफ्फर खान सरफराज चौहान जिला संगठन मंत्री हाजी रजत जिला मंत्री शरीफ कुरैशी सलीम खान कार्यालय मंत्री फैयाज पठान अजरुदीन नगर अध्यक्ष दिलशाद खान इकबाल मोहम्मद माहिर अब्दुल खान महबूब खान आदि उपस्थित थे।