भाविप शाखा महाराणा प्रताप के चुनाव सम्पन्न


www.daylife.page

भीलवाडा। भारत विकास परिषद शाखा महाराणा प्रताप के चुनाव अधिकारी शिवम प्रहलादका के सानिध्य में सोमवार को माधव गौशाला में सम्पन्न हुये। जिसमें सर्वसम्मति से योगेन्द्र शर्मा अध्यक्ष, लक्ष्मीलाल शर्मा सचिव, एवं पंकज अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया।

इस दौरान मुकन्द सिंह राठौड़, पारस मल बोहरा, राधेश्याम सोमानी, किशोर गौतम, शिवदयाल अरोड़ा, महेश जाजू, सुभाष लढ़ा, पवन राठी, हरीश काकाणी, जितेन्द्र जैन, प्रशान्त परमार, महादेव बाहेती, रामस्वरूप कुमावत, दलपत राठौड़, सहित शाखा के सदस्यगण उपस्थित थे। मंच का संचालन श्याम कुमावत ने किया।