शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। स्कूल शिक्षा परिवार सांभर-फुलेरा के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व शिक्षा सचिव के नाम उपखंड अधिकारी प्रकाशचन्द रैगर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि 1 फरवरी से नियमित रूप से स्कूल खोले जाने के आदेश प्रसारित किया जाये ताकि विद्यार्थियों को बेवजह ही पढ़ायी का नुकसान न हो।
डब्ल्यूएचओ, वर्ल्ड बैंक और यूनिसेफ की रिपोर्ट भी व्यवहारिक परिस्थितियों के मद्देनजर स्पष्ट हो गई है कि कोरोनावायरस से बच्चों पर संक्रमण का ज्यादा प्रभाव नहीं हो रहा है जितना स्कूल बंद होने से हो रहा है, इसलिये सरकार को चाहिये कि वे आगामी 1 फरवरी से स्कूल नियमित रूप से संचालित किये जाने के लिये अनुममि प्रदान कर लाखों विद्यार्थियों को लाभान्वित करें। ज्ञापन में बताया गया कि हरियाणा व महाराष्ट्र में स्कूल खुल चुकी है जबकि दिल्ली एमपी और यूपी में निर्णय प्रक्रियाधीन है। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, बीसी माली, हरजीत सिंह ,सीपी व्यास, राजेश कचावटिया, अरविंद मेहरडा ,अरुण व्यास, सूरजभान जाट, आशीष खारडिया, गजानन देवंदा, मोहन स्वामी, राधेश्याम कुमावत, मूलचंद गर्वा, कमलेश कुमावत, नाथूलाल, प्रशांत व्यास पीयूष टाक आदि उपस्थित रहे।