भीलवाड़ा। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा जावर और आगूचा के सरकारी स्कूलों में स्वास्थ्य सेवा परियोजना के तहत उदयपुर और भीलवाड़ा जिले में दीपक फाउंडेशन के साथ मिलकर मोबाइल हेल्थ यूनिट्स के माध्यम से बालिकाओं के हीमोग्लोबिन टेस्ट, एनिमिक बालिकाओं को दवाएं एवं परामर्श दिया गया। कार्यक्रम में 150 बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें 60 ने भाषण, नृत्य और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं में भाग लिया।
बालिकाओं के करवाए हीमोग्लोबिन टेस्ट, एनिमिक बालिकाओं को दी दवाएं
www.daylife.page