गुटखा खाकर हूं..हां... करने वालों को गुटखा मैन का संदेश

वायरल हुए शख्स ने दी गुटखा छोड़ने की सलाह

www.daylife.page

कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट मैच के दौरान कथित रूप से गुटखा चबाते हुए शोभित पांडे नामक युवक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मचा गया। हालांकि, मैच के अगले ही दिन उन्होंने संदेश दिया था की गुटखा खाना गलत बात है।

अब आज फिर शोभित अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर एक वीडियो पोस्ट करने के कारण चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने गुटखा छोड़ने की अपील की है। हालांकि यह वीडियो काफी मज़ाकिया अंदाज में बनाया गया है और पोस्ट में भी शोभित ने लिखा है, "ज़रूरी नहीं कि हूं...हां... में जवाब देने वाला आदमी आपसे रूठा हुआ हो, हो सकता है की वो अपने मुंह में गुटखा दबा कर रखे हो... हूं ....हां....हां से बचो और अपनी बात दिल खोल कर कहो...." 

इसके ज़रिए उन्होंने समाज से तंबाकू और गुटखा छोड़ने के लिए भी अपील की है। शोभित कू पर इसी प्रकार की कई पोस्ट साझा करते रहते हैं और मज़ाकिया अंदाज़ में यूजर्स को तंबाकू से दूर रहने का संदेश देते हैं। कू पर उन्होने अपने हैंडल का नाम भी @kanpuriya_guthkebaz रखा है।

आपको बता दें कि मैच के दौरान कानपुर के शोभित उस वक्‍त चर्चा में आ गए थे, जब उनकी तस्‍वीर लाइव मैच के दौरान टीवी पर दिखाई गई। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया और यह शख्‍स वायरल हो गया। उत्‍तर प्रदेश का कानुपर शहर पहले ही पान मसाला और तम्बाकू खाने के लिए काफी चर्चा में रहता है। इसे लेकर अक्‍सर सोशल म‍ीडिया पर तरह-तरह के मीम्‍स भी वायरल होते रहते हैं। यही वजह है कि मैच के दौरान गुटखा मैन की तस्‍वीर कैमरे पर आने के बाद एकाएक वायरल हो गई।