काजीपुरा में मेधावी बालिकाओं का सरपंच ने सम्मान किया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। ग्राम काजीपुरा स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर सोमवार को एक समारोह का आयोजन कर क्षेत्र की होनहार बालिकाओं का अभिनन्दन किया गया। सरपंच नवरतन कुमावत की अध्यक्षता में कार्यक्रम के दौरान काजीपुरा की छात्रा हेमलता कुमावत पुत्री नाथूलाल कुमावत द्वारा 12वीं की परीक्षा में 87.20 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना तथा छात्रा किरण गुर्जर पुत्री सीताराम गुर्जर की ओर से 70.60 प्रतिशत अंक हासिल करने पर देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना में स्कूटी मिलने पर इनकाे पुष्पगुच्छ भेंट किया गया, साफा पहनाया गया तथा शॉल औढाकर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर सोनिया पुत्री जगन्नाथ कुमावत, संगीता पुत्र प्रहलाद रैगर, पूजा पुत्री रामेश्वर व ममता पुत्री बनवारीलाल वर्मा को टेबलेट मोबाइल मिलने पर उनका भी सम्मान किया गया। समाराेह में ग्राम विकास अधिकारी अशोक ग्रोवर, कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमावत एवं अनेक की मौजूदगी रही।